आम आदमी पार्टी ने गोवा में भी चला मुफ्त बिजली का दांव, गोवा वासियों सहित किसानों के लिए किया बड़ा एलान: आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी हुई पूरी तरह सक्रीय, पंजाब और उत्तराखंड के बाद गोवा में की मुफ्त बिजली की घोषणा, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है गोवा दौरे पर, इस दौरान केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता करते हुए की बड़ी घोषणा, कहा ‘अगर हमारी सरकार बनी तो हर परिवार को हर महीने दी जाएगी 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली, साथ ही बिजली के सारे पुराने बिल कर दिए जाएंगे माफ, हम गोवा वासियों को देंगे 24 घंटे बिजली और साथ में किसानों को खेती के लिए दी जाएगी मुफ़्त बिजली,’ तो वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा ‘गोवा में राजनीति हो गई है बहुत खराब, लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दिया था वोट और सरकार बन गई बीजेपी की, अब गोवा के लोग चाहते हैं साफ राजनीति

e6o4uqavcaakfh6 copy
e6o4uqavcaakfh6 copy

Leave a Reply