राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कारण होल्ड किए गए राजस्थान के सियासी मुद्दों पर आज होगा दिल्ली में मंथन, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में बहुप्रतीक्षित मुद्दों पर होगा निर्णय, सीएम अशोक गहलोत के सबसे करीबी मंत्री शांति धारीवाल महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के सियासी भविष्य का आज होगा अहम फैसला, गहलोत समर्थित इन तीनों नेताओं ने बीती 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का किया था बहिष्कार, इस पर कांग्रेस आलाकमान ने तीनों को जारी किया था कारण बताओ नोटिस, जिस पर तीनों नेताओं ने दे दिया था नोटिस का जवाब, आज की बैठक में होगा तय की इन नेताओं पर होगा एक्शन या मिलेगा अभयदान, हाल ही में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि यात्रा के बाद अनुशासन समिति की होगी बैठक, तीनों नेताओं को अभी नहीं दी गई है क्लीन चिट, मीटिंग में शामिल होने के लिए सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जा सकते हैं दिल्ली, सूत्रों की मानें तो एक लास्ट वार्निंग के साथ तीनों नेताओं को दी जा सकती है माफी, इसके बाद फिर एक बार बुलाई जाएगी विधायक दल की बैठक, जिसमें एक लाइन का प्रस्ताव पास करवाने की जिम्मेदारी दी जाएगी इन्ही तीनों नेताओं को, मलमास की समाप्ति यानी 14 जनवरी या उसके आसपास बुलाई जा सकती है कांग्रेस विधायक दल बैठक