‘ठाकरे का हो नार्को टेस्ट तो आफताब की जैसे आदित्य की सच्चाई आएगी बाहर’, फडणवीस ने दिए ये आदेश

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में उठी जांच की मांग, विधानसभा में हुआ भारी हंगामा, नितेश राणे ने कहा जो A.U नाम का व्यक्ति है वह आदित्य ठाकरे हैं, जिसने रिया चक्रवर्ती को 45 कॉल किए, जैसे श्रद्धा मर्डर के बाद आफताब का नार्को करने के बाद सच्चाई बाहर आई, वैसे ही दिशा सालयान और सुशांत मौत के बाद आदित्य का भी होना चाहिए नार्को टेस्ट, फडणवीस ने SIT को दिए जांच के आदेश

img 20221223 090556
img 20221223 090556

Aditya Thackeray’s demand for Narco Test. महाराष्ट्र में एक हार फिर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है. दरअसल, भाजपा विधायक नितेश राणे और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले ने महाराष्ट्र विधानसभा में सुशांत राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाया. यही नहीं राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट करवाने की मांग कर डाली, जिसके बाद सदन में विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही को तीन बार स्थगित करना पड़ा. वहीं नितेश राणे ने मीडिया को बताया कि दिशा सालियान की मौत का सच सामने आने दीजिए.

बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा कि इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए, जिससे दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस के जैसे दिशा सालियान की मौत का सच भी सबके सामने आ जाएगा. नितेश राणे ने आगे बताया कि सांसद राहुल शेवाले ने लोकसभा में मांग की है कि जो A.U नाम का व्यक्ति है वह आदित्य ठाकरे हैं. उसने रिया चक्रवर्ती को 45 कॉल किए, हम पहले दिन से कह रहे हैं कि सुशांत सिंह और दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे का नाम है. बिहार पुलिस ने भी अपने जांच में आदित्य ठाकरे का नाम लिया है, कोर्ट में भी इस बारे में मेंशन हुआ था कि मुख्यमंत्री का बेटा इस मामले में इंवॉल्व था. इतना सब होने के बाद भी सच बाहर आना होगा. जैसे श्रद्धा वॉलकर मर्डर के बाद आफताब का नार्को करने के बाद सच्चाई बाहर आई, वैसे ही दिशा सालयान और सुशांत मौत के बाद आदित्य की भी नार्को होना चाहिए. A फॉर आफताब, A फॉर आदित्य ठाकरे की सच्चाई बाहर आएगी.

भाजपा विधायक राणे ने प्रदेश के पूर्व मंत्री की कथित भूमिका के लिए दिशा सालियान की मौत के मामले में फिर से जांच की मांग की. राणे ने कहा कि पहले की सरकार (उद्धव ठाकरे सरकार) में कई सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है. राणे ने आगे कहा कि दिशा सालियान की पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट और पूरी किताब के पूरे पन्ने मिलने अभी बाकी हैं. राणे ने कहा कि अभी मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई गई है. इसलिए मैं सीएम से इसकी CBI जांच कराने का अनुरोध करूंगा. नितेश राणे ने पूछा फिर इस मामले में जांच अधिकारी क्यों बदले गए. यहां आपको बता दें कि राहुल शेवाले एक समय में मातोश्री के खास थे.

यह भी पढ़ें: कोविड के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने बुलाई आपात बैठक, मास्क पहनें, टेस्टिंग सहित ये दिए निर्देश

आदित्य ने किया पलटवार
वहीं विधायक नितेश राणे पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि, “क्या राजनीति में कोई सीमा नहीं रह गई है? इस तरह की राजनीति हमारे विधान भवन में कभी नहीं हुई. इन लोगों के भी जवान बेटे और बेटियां हैं. क्या अपने बच्चों के साथ भी वो ऐसा ही करेंगे? यह तानाशाही है. वह डरे हुए हैं क्योंकि एक 32 साल के नौजवान लड़के ने इस (महाराष्ट्र) सरकार को हिलाकर रख दिया है.”

आपको बता दें कि हंगामे के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई. वहीं विपक्ष के नेता अजीत पवार ने कार्यवाही को रोकने और वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सत्तारूढ़ दलों की आलोचना की. पवार ने कहा कि हैरानी की बात है कि सत्ताधारी दल गैर-मुद्दों पर हंगामा कर रहे हैं. अजीत पवार ने कहा कि ऐसी नौटंकी करने के लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए. अजीत पवार ने कहा कि दिशा सालियान केस को CBI ने अपने हाथ में लिया था और पता चला था कि यह सुसाइड का मामला है. हम महत्वपूर्ण मुद्दे उठाना चाहते थे लेकिन सत्ता पक्ष हंगामा करने लगा, क्या उन्हें सीबीआई पर भरोसा नहीं है? यह लोकतंत्र के खिलाफ है और हम इसकी निंदा करते हैं. कोई ऐसी मांग कैसे कर सकता है और नार्को टेस्ट करा सकता है.

यह भी पढ़ें: पायलट को बनाएं मुख्यमंत्री अन्यथा कांग्रेस को उठाना पड़ेगा खामियाजा- लोकसभा में बसपा सांसद ने उठाई मांग

फडणवीस ने दिए एसआईटी जांच के आदेश
बता दें कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज ही दिशा सालियान की मौत के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) के गठन का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मामला पहले से ही मुंबई पुलिस के पास है और जिनके पास भी सबूत हैं, वो एसआईटी को दे सकते हैं. बीजेपी विधायकों और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों की मांग पर डिप्टी सीएम ने इस केस को एसआईटी को सौंपा. दरअसल, 28 वर्षीय सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा की 8-9 जून 2020 की रात मुंबई के मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले उनकी मौत हुई थी और उनकी हत्या की आशंका जताई गई थी.

Leave a Reply