maharashtra politics
maharashtra politics

महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मतदान से एक दिन पहले प्रदेश की सियासत में आया भूचाल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर वोटर्स को पैसे बांटने का लगा आरोप, वसई विरार में बहुजन विकास आघाडी ने विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का लगाया था आरोप, वही अब चुनाव आयोग ने विनोद तावड़े और भाजपा कैंडिडेट राजन नाइक के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दर्ज कराई है FIR , वही इस मामले पर विनोद तावड़े ने कहा- नालासोपारा चुनाव क्षेत्र में चल रही थी बैठक, उसमे वोटिंग के दिन और आचार सहित के नियम क्या हैं, पोलिंग में क्या होता है वो बताने मैं वहां पंहुचा था, विपक्ष को लगा की मैं बांट रहा हूं पैसे, जिस से जांच करवाना है करवा लो, चुनाव आयोग को इस पर करनी चाहिए निष्पक्ष जांच

Leave a Reply