राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज है कोलकाता के दौरे पर, राइजिंग राजस्थान के तहत शिक्षा में निवेश के लिए प्रवासी राजस्थानियों को आमंत्रित करने आज पहुंचे कोलकाता, प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए बोले मंत्री मदन दिलावर- आप कीजिए प्रदेश में निवेश राजस्थान सरकार है आपके साथ, आपको नहीं होगी किसी भी बात की तकलीफ़, इसके साथ ही शिक्षा मंत्री दिलावर ने अकबर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- अकबर था दुराचारी, हिंदू माता-बहनों को देखता था ग़लत नज़रों से, मीना बाजार लगाकर उठा ले जाता था हिंदू बहन बेटियों को, राजस्थान में अब नहीं पढ़ाया जाएगा अकबर महान, अब पढ़ाई जाएगी महाराणा प्रताप और शिवाजी की शौर्य गाथायें



























