अनिता चौधरी हत्याकांड से जुडी बड़ी खबर, जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में चल रहा धरना 21 दिन बाद हुआ खत्म, कल शाम से ही सांसद हनुमान बेनीवाल है धटना स्थल पर मौजूद, हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में सोमवार को हुए व्यापक धरने के बाद मंगलवार को सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी, मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के साथ ही अनीता चौधरी के परिजनों का धरना भी हो गया है समाप्त, वही सरकार ने अनीता चौधरी के परिजनों को 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का भी किया है ऐलान, इस दौरान आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- सीबीआई को इस मामले को सौंपा जाएगा, दूसरा आर्थिक सहायता के रूप में 51 लाख रुपए और संविदा पर नौकरी, इसके अलावा दो अधिकारियों को हटाने जिसमें डीसीपी व SHO को हटाने सहित मांगों पर सहमति बनने के बाद इस घरने की समाप्ति की घोषणा की गई, धरना समाप्त होने के बाद ही आज ही शव का अंतिम संस्कार करने की सहमति