यूपी में तीसरे चरण में 60.56% मतदान, योगी का दावा- अखिलेश की होगी जमानत जब्त, 80% सीटें बीजेपी को: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार को हुआ सम्पन्न, 16 जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर 60.56% हुआ मतदान, तीसरे चरण में सबसे दिलचस्प मुकाबले वाली थी यूपी की करहल सीट, सपा के गढ़ वाली इस करहल सीट से अखिलेश यादव पहली बार लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव, करहल में वोटिंग संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा दावा- करहल में अखिलेश यादव की हो जाएगी जमानत जब्त, सीएम योगी ने कहा- ‘अखिलेश के पिता जी करहल के प्रत्याशी का नाम नहीं जानते हों, इससे बड़ी राजनीतिक शर्मिंदगी की क्या बात होगी, करहल में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश नहीं बचा रहे हैं अपनी जमानत, यही नहीं 10 मार्च को परिणाम में कांग्रेस-सपा-बसपा तीनों की होगी जमानत जब्त,’ वहीं भाजपा की जीत का दावा करते हुए योगी ने कहा प्रचंड बहुमत और 80 प्रतिशत सीटों के साथ विजय की ओर अग्रसर है बीजेपी
RELATED ARTICLES