खाटुश्यामजी में मची भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत, CM गहलोत ने जताया दुख, सहायता राशि से बनाई दूरी: देशभर में प्रसिद्ध धार्मिक स्थान खाटूश्यामजी में अलसुबह मची भगदड़ में तीन महिलाओं की हुई मौत तो कुछ महिलाएं हुईं गम्भीर घायल, बताया जा रहा है कि एकादशी मेले की वजह से भीड़ थी जबरदस्त, भगदड़ सुबह करीब 4:00 बजे तब हुई जब बंद किए गए थे मंदिर के पट, इसी दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच 3 महिलाओं ने तोड़ दिया दम, घटना पर दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किया ट्वीट लेकिन सहायता राशि देने से बनाई दूरी, सीएम गहलोत ने लिखा- सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु है बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण, मेरी गहरी संवेदनाएं हैं शोकाकुल परिजनों के साथ, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति करे प्रदान एवं दिवंगतों की आत्मा को करे शांति प्रदान, भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की है कामना,’ हर दुखद घटना पर सरकार की तरफ से मृतकों और घायलों को दी जाती रही है सहायता राशि, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने से सियायी गलियारों में चर्चा हुई शुरू