राजस्थान भाजपा के 18 सांसदों व 53 विधायकों ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन, भ्रष्टाचार के मामलों पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर सौंपा ज्ञापन, भाजपा के सभी विधायक व सांसद प्रदेश भाजपा मुख्यालय से पैदल मार्च कर पहुँचे राजभवन, राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन देने के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- भाजपा के 53 विधायकों व 18 सांसदों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया है राज्यपाल को, हमने जो प्रमाणित बिंदु उठाए हैं, उस पर सरकार से ले टिप्पणी, उन पर करें कार्रवाई, इस पर हमें राज्यपाल ने दिया है आश्वासन कि मैं इस पर करूंगा उचित कार्रवाई, इस दौरान हमने राज्यपाल से कहा कि यह हमारी प्रदेश के 7 करोड़ लोगों की है जन भावना, डॉक्टर किरोडी लाल मीणा द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए जाने के बाद बीजेपी के एक जाजम पर आने के सवाल पर राठौड़ ने कहा- भाजपा के नेता थे एक ही जाजम पर, आज आपने देख लिया की 53 विधायक और 18 सांसदों ने राज्यपाल को दिया है ज्ञापन, बीजेपी पहले भी थी एकजुट और आज भी है एकजुट, एक जाजम पर है, आने वाले समय में सरकार की हिला देंगे चूल