lalu yadav on rahul gandhi
lalu yadav on rahul gandhi

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को दी शादी करने की सलाह, पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव दिखे अपने पुराने अंदाज में, राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लालू यादव ने उन्हें शादी करने की सलाह दी, लालू ने कहा- महात्मा जी शादी तो करिए, दाढ़ी बढ़ाकर कहां घूम रहे हैं, हमारी बात मानिए शादी तो करिए, आपकी मम्मी कहती थीं मेरी बात नहीं मानता है शादी आप लोग करवाइए, लालू ने आगे कहा- अभी भी समय बीता नहीं है, शादी करिए हम लोग बारात चलेंगे, पक्का करना पड़ेगा, आपकी कहां बीती है उम्र, दाढ़ी बढ़ा लिए हैं, अब कटवा लीजिए, नीतीश जी की यह राय है, दाढ़ी छोटा कर लीजिए, इसके बाद वह मौजूद हर कोई नहीं रोक पाया अपनी हसी, यह बात सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के सभी नेता हंसने लगे, लालू ने तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत यात्रा किए, अच्छा काम किए, लोकसभा में भी अडाणी के मामले में अच्छा काम किए

Leave a Reply