अजान के खिलाफ डीएम को पत्र लिखने वाले योगी के मंत्री ने अब बुर्के से निजात दिलाने की कही बात: अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले योगी सरकार में मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने अब बुर्के को दिया अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा करार, मंगलवार को ही शुक्ल ने लाउडस्पीकर से होने वाले अजान से परेशानी की बात कहते हुए डीएम को लिखा था पत्र, अब बोले शुक्ल- ‘अनेक मुस्लिम देशों में बुर्के पर है पाबंदी और है यह अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा, विकसित सोच वाले लोग न तो बुर्का पहन रहे हैं और न ही इसे बढ़ावा दे रहे हैं, देश में तीन तलाक की तर्ज पर मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से भी दिलाई जाएगी मुक्ति,’ इससे पहले देश के गौरव मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं शुक्ल

img 20210324 wa0212
img 20210324 wa0212
Google search engine