krishna poonia at jantar mantar delhi
krishna poonia at jantar mantar delhi

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर भारतीय पहलवानों का दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का 28वां दिन, पहलवानों के धरना प्रदर्शन को अब मिला राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष एवं सादुलपुर विधायक डाॅ. कृष्णा पूनिया का साथ, विधायक पूनिया ने जंतर मंतर पहुंच धरना प्रदर्शन कर रही महिला रेसलर्स को बंधाई हिम्मत और कहा कि मैं अपनी बहनों के साथ हूं खड़ी, देशवासियों से की मार्मिक अपील, बोलीं पूनिया – देशवासियों से अनुरोध करती हूं कि जब तक बृजभूषण जैसे लोगों की गिरफ्तारी न हो, देश का गौरव, तिरंगे का सम्मान बढ़ाने वाली मेरी पहलवान बहनों के विश्वास को आप टूटने मत देना, महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले 28 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर दे रहे धरना, पिछले दिनों प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे थे दिल्ली, इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, सांसद हनुमान बेनीवाल, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और किसान नेता राकेश टिकेत ने भी दिया पहलवानों को समर्थन, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकिन बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह धरना प्रदर्शन को समाप्त करने की मांग पर अड़े, बीजेपी की ओर से किसी भी बड़े नेता की इस मुद्दे पर गैर-मौजुदगी समझ से परे, वहीं पहलवान भी आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी एवं इस्तीफे पर अड़े.

Leave a Reply