राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का एक वीडियो हुआ वायरल, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के वीडियो वायरल होने के बाद गरमाई राजस्थान की राजनीति, वायरल वीडियो में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहते नजर आ रहे हैं कि राजेंद्र सिंह जी का राज बना दो, ERCP बना दूंगा, 46000 करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो, अब इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने किया जोरदार हमला, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा- राजस्थान की जनता के प्रति भाजपा की ये निकृष्ट व कुंठित सोच का है प्रमाण, ERCP का काम रोकने और जनता से छल-कपट करने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत का ये “हीन व हलका” आचरण देखिए, सत्ता के लालची कह रहे हैं “ERCP बना दूंगा, 46 हज़ार करोड़ दे दूंगा, बस राज बनवा दो, वहीं अब इस वीडियो को लेकर आने वाले समय में कांग्रेस के बड़े नेता मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर साध सकते है निशाना