लालू इस बार होली घर में मनाएंगे या जेल में! डोरंडा कोषागार मामले में जमानत पर HC में सुनवाई आज: चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे RJD सुप्रीमो लालू यादव की जमानत पर झारखंड हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, आज ही तय होगा कि लालू यादव की होली परिवार के साथ मनेगी या RIMS के पेइंग वार्ड में? लालू के वकील जहां हाईकोर्ट में जमानत की गुहार लगाएंगे वहीं CBI उनकी जमानत का करेगी विरोध, चारा घाटाले मामले में आधी सजा काट लेने और लालू की बीमारियों का हवाला देकर जहां जमानत के लिए लगा सकते है गुहार, CBI के वकील जवाब दाखिल करने के लिए मांग सकते हैं समय, डोरंडा कोषागार से 39 करोड़ अवैध निकासी मामले में CBI की विशेष अदालत ने लालू को 5 साल की सजा देने के साथ 60 लाख का लगाया है जुर्माना

लालू इस बार होली घर में मनाएंगे या जेल में!
लालू इस बार होली घर में मनाएंगे या जेल में!

Leave a Reply