मोदी-योगी के नाम पर दो वोट, प्रत्याशी के अच्छे-बुरे काम मत देखो- केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की गुहार: यूपी के पूर्वांचल में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार चरम पर, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भदोही में की जनसभा, पटेल ने कहा- ‘इस चुनाव में भूल जाइए प्रत्याशी को, उनके अच्छे बुरे कामों को मत करिए याद, आप याद करिए तो सिर्फ मोदी-योगी को और उन्हीं के नाम पर दीजिए वोट, ये मजबूत सरकार आपने बनाई है तो याद रखिए आप यहां इस चुनाव में किसी प्रत्याशी को नहीं देने जा रहे हैं वोट, भूल जाओ प्रत्याशी को और आप इस देश की मजबूती के लिए, तरक्की के लिए और उत्तर प्रदेश की खुशहाली के लिए दबाने जा रहे हैं बटन, एनडीए की गठबंधन सरकार ने आपके जीवन बदलने का किया है हर काम’, अनुप्रिया पटेल यहां पर भदोही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र नाथ त्रिपाठी के पक्ष में करने पहुंची थी जनसभा

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की गुहार
केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की गुहार

Leave a Reply