हमारे इलाके में आकर करेंगे गुंडई, हमसे बड़े गुंडे हैं?- सपा प्रत्याशी के विवादित बयान का वीडियो वायरल: उत्तरप्रदेश के सीतापुर में समाजवादी पार्टी के सेवता विधानसभा सीट से प्रत्याशी महेंद्र सिंह झीन बाबू के विवादित बयान का वीडियो वायरल, चुनावी बैठक में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह झीन बाबू ने खोया अपना आपा, बोले- ‘हमारे सेवता विधानसभा क्षेत्र में आकर करेंगे गुंडई, हमसे बड़े गुंडे हैं?’ महेंद्र सिंह झीन बाबू के इस बिगड़े बोल पर सभा में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने बजाईं खूब तालियां, पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महेंद्र सिंह झीन का काट दिया था टिकट, तब उनका एक वीडियो हुआ था वायरल, जिसमें बाबू दिखाई दे रहे थे फुट-फूटकर रोते, इस बार समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर बनाया है प्रत्याशी, चुनाव से पहले महेन्द्र सिंह के बयान का वीडियो हो रहा जमकर वायरल, सियासी जानकारों का कहना है कि उनके इस बयान से समाजवादी पार्टी को हो सकता है बड़ा नुकसान
RELATED ARTICLES