‘3 घंटे में कर देंगे खत्म…’- एंटीलिया कांड के बाद एक बार फिर मिली अंबानी परिवार को धमकी: महाराष्ट्र से जुड़ी बड़ी खबर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फिर मिली धमकी, मिली जानकारी के अनुसार किया गया 8 बार धमकी भरा कॉल, कथित तौर पर फोन करने वाले ने कुछ घंटों में बड़ी घटना होने का किया दावा, फिलहाल, हालात की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस भी हो गई है पूरी तरह सतर्क, पुलिस के अनुसार धमकी भरे कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने 3 घंटे में सबकुछ ख़त्म करने का किया दावा, बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अंबानी परिवार को मिली है जान से मारने की धमकी, पिछले साल मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से कुछ ही दूरी पर मिली थी एक संदिग्ध कार जिसमें 20 जिलेटिन छड़ें हुई थी बरामद, हालांकि, इसे नहीं किया गया था असेंबल, एंटीलिया के बाहर खड़ी इस स्कॉर्पियों में एक चिठ्ठी भी मिली थी जिसमें अंबानी परिवार को उड़ाने की दी गई थी धमकी

'3 घंटे में कर देंगे खत्म...'
'3 घंटे में कर देंगे खत्म...'

Leave a Reply