’10 से 15 करोड़ की ऑफर अब हो गई है अनलिमिटेड’ – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- हमारे जो साथी गुड़गांव जाकर बैठे हैं उन्हें बैठकों में आना चाहिए, अब तो हमने विधानसभा सत्र भी बुला लिया है, हाथ के निशान पर जीतकर आए विधायक बीजेपी की गोद में क्यों खेल रहे, यह सारा खेल बीजेपी खेल रही है, विधानसभा सत्र की तारीख तय होते ही जो रेट 10 या 15 करोड़ थी अब अनलिमिटेड हो गई है, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में लोकतंत्र की उड़ रही है धज्जियां, उनके एक मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ऑडियो टेप सामने आ गया, संजीवनी केस में भी SOG उनके खिलाफ जांच कर रही है, उनसे अभी तक नहीं मांगा गया है इस्तीफा, बीजेपी सरकार की चाल मध्य प्रदेश और कर्नाटक में सफल हुई, लेकिन राजस्थान में नहीं हो पाएगी कारगर, जनता बीजेपी को कभी नहीं करेगी माफ, बीजेपी के इशारे पर ही बयानबाजी कर रही हैं मायावती, बीजेपी से डरकर कांग्रेस के खिलाफ कर रही बयानबाजी