‘इतना ज्यादा अहंकार और असंवेदनशीलता क्यों’- प्रियंका गाँधी: संसद के शीतकालीन सत्र रद्द करने को लेकर प्रियंका गाँधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, ट्वीट कर लिखा- कोरोना काल के बीच में संसद चलाकर भाजपा सरकार ने अरबपति मित्रों के लिए बनाए गए कृषि कानूनों को कर दिया पास, लेकिन किसानों की मांग पर, 11 किसानों की शहादत व बाबा राम सिंह की आत्महत्या के बावजूद किसान बिलों पर चर्चा के लिए नहीं खुल सकती संसद, आखिर इतना ज्यादा अहंकार और असंवेदनशीलता क्यों