‘जिस किसी को मेरी सरकार गिरानी है, गिराए, मैं भी देखता हूँ’ – राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सीधी चेतावनी: जिस किसी को मेरी सरकार गिरानी है वो गिराए, मैं भी देखता हूं, इंतजार किसका है? अब सरकार गिराओ, सरकार तीन पहियों वाली है, लेकिन वह गरीबों का वाहन है, पर स्टेरिंग मेरे ही हाथ में है, बुलेट ट्रेन या रिक्शा में चुनाव करना पड़ा तो मैं रिक्शा ही चुनूंगा, मैं गरीबों के साथ खड़ा रहूंगा, मेरी यह भूमिका मैं बदलता नहीं हूं, कोई ऐसी सोच न बनाए कि अब मैं मुख्यमंत्री बन गया हूं

Uddav Thakre 5105854 835x547 M
Uddav Thakre 5105854 835x547 M
Google search engine