2024 में जो भी होगा PM का दावेदार, तानाशाही, अहंकार, आत्म मुग्धता से होगा कोसों दूर- लालू: राष्ट्रीय जनता दल का 25वां स्थापना दिवस आज, इस मौके पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने खुल कर कही अपने मन की बात, कहा- ‘2024 में जो भी होगा प्रधानमंत्री पद का का दावेदार, तानाशाही, अहंकार, और आत्म मुग्धता से होगा कोसों दूर, पिछले 6 साल के शासन से यह हो गया है तय कि आत्म केंद्रित और व्यक्ति केंद्रित शासन लोकतंत्र की जड़ों को नहीं कर सकता कभी भी मजबूत’, नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा, ‘राजनीति में सिद्धांत, विचार, नीति, नियति और रीढ़ का महत्व खो चुके हैं नीतीश’ तो खुद के राजनीति में फिर से सक्रीय होने के सवाल पर बोले लालू, एक नेता राजनीति से नहीं होता कभी रिटायर, मेरी राजनीति खेत खलिहानों से लेकर सामाजिक न्याय और आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को उठाने की रही है, हम गरीबों के हक की लड़ाई के लिए हुए हैं पैदा’
RELATED ARTICLES