साध्वी प्रज्ञा अड़ीं तो शिवराज सरकार बैकफुट पर, मध्यप्रदेश में सांडों की नसबंदी का आदेश वापस: मध्यप्रदेश में एक सरकारी आदेश पर बढ़ा विवाद तो सरकार को उसे लेना पड़ गया वापस, पशुपालन विभाग ने पूरे प्रदेश के अनुपयोगी सांडों की नसबंदी का निकाला था फरमान, शिवराज सरकार के इस फरमान के विरोध में उतरीं भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विरोध के अगले ही दिन शिवराज सरकार को निरस्त करना पड़ा आदेश, साध्वी प्रज्ञा ने कहा- ‘मैंने इस आदेश के बारे में सीएम शिवराज सिंह और पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल से की थी बात, इसके बाद यह आदेश लिया गया वापस, शिवराज सरकार ने 4 अक्टूबर को निकला था आदेश, ज़िला कलेक्टरों को आदेश जारी किए गए थे कि निकृष्ट सांडों की संख्या में निरंतर हो रही वृद्धि को देखते हुए चलाया जाए बधियाकरण (नसबंदी) अभियान, 4 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलना था यह अभियान, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी सांडों की नसबंदी पर उठाए थे सवाल, साध्वी ने कहा था- ‘प्रकृति के साथ नहीं होना चाहिए खिलवाड़, यदि देसी सांडों की नसबंदी की गई तो नस्ल हो जाएगी खत्म’

'स्वदेशी गायों की नस्ल खत्म करने की साजिश'(प्रतिकात्मक फोटो)
'स्वदेशी गायों की नस्ल खत्म करने की साजिश'(प्रतिकात्मक फोटो)

Leave a Reply