जब रोम जल रहा था, तो नीरो बांसुरी बजा रहा था, गहलोत सरकार में यह स्थिति है राजस्थान की- नड्डा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, अपने दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा ने सूरतगढ़ में बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन के दौरान प्रदेश सरकार पर साधा जमकर निशाना, नड्डा ने अपने संबोधन की शुरुआत में बाबा रामदेव को किया नमन, नड्डा ने कहा- ‘वसुंधरा जी ने मुझे बताया कि पिछली सरकार में और वर्तमान सरकार में क्या फर्क है, वसुंधरा सरकार जनता के हित में करती थी काम लेकिन वर्तमान सरकार कर रही है खुद के हित में काम, राजस्थान संस्कारों के लिए, शांति के लिए, विकास के लिए, संस्कृति के लिए है जाना जाता, लेकिन राजस्थान का आज का नेता भ्रष्टाचार से, अनाचार से जुड़ा है, दलितों पर, महिलाओं पर उत्पीड़न करने वाली है गहलोत सरकार, आज अखबार खोलो तो कभी करौली, कभी जोधपुर, की घटनाओं के दीखते हैं समाचार, जिस दिन जोधपुर में लोग सड़कों पर थे, उस दिन गहलोत साहब जयपुर में मना रहे थे अपना जन्मदिन, जब रोम जल रहा था, तो नीरो बांसुरी बजा रहा था,’ ये स्थिति है राजस्थान की’

नड्डा के निशाने पर गहलोत सरकार
नड्डा के निशाने पर गहलोत सरकार
Google search engine