जब सीएम गहलोत ने खरीदा हाउसिंग बोर्ड का मकान – किश्तें चुकाते चुकाते हुए परेशान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास से हाउसिंग बोर्ड की 25 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कार्यक्रम में आया हाउसिंग बोर्ड के पुराने सिस्टम की खामियों का किया जिक्र, इस दौरान सीएम गहलोत ने बताया एक वाकया भी, कभी सांसद रहने के दौरान गहलोत ने लिया था हाउसिंग बोर्ड का एक मकान, लेकिन जितने का लिया मकान उससे कहीं ज्यादा देने पड़ गए पैसे, सीएम गहलोत ने बताया- मैने जमा कराए खूब पैसे लेकिन फिर भी बता दिए बकाया, अगर दो हजार की आती थी किश्त तो 1800 रुपये तो केवल जाते थे ब्याज में, मूल में तो 200 रुपये ही होते थे जमा, लेकिन अब बदल रहा है सब कुछ, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश- ‘देश में अलग पहचान बननी चाहिए हाउसिंग बोर्ड की, मेरा हाउसिंग बोर्ड के लिए है यह सपना, 30 साल पुराना सपना जो देखा था, वह पूरा होना चाहिए’, अब आयुक्त पवन अरोड़ा जुटे मुख्यमंत्री गहलोत का यह सपना पूरा करने में

P3aujdu8 Ashok Gehlot Pti 625x300 10 July 19
P3aujdu8 Ashok Gehlot Pti 625x300 10 July 19
Google search engine