‘सरकार चाहे कुछ भी कर ले लेकिन ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी’, कटारिया का गहलोत सरकार पर जोरदार तंज: राजस्थान के सियासी घमासान पर विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कसा तंज, विधानसभा में चल रहे कांग्रेस विधायकों के वन-टू-वन संवाद को लेकर साधा निशाना, ‘अगर विधायकों से चल रही चर्चा कहीं और लम्बी छोड़ी जगह पर होती तो बच जाता विधानसभा का सम्मान’, प्रदेश प्रभारी द्वारा वन टू वन चर्चा को लेकर कटारिया ने कहा-‘इस तरह विधायकों से जो हो रहा है वन टू वन संवाद, इससे कांग्रेस के भीतर बहुत ज्यादा ही चल रही है गड़बड़, अब अशोक गहलोत कर ले कुछ भी, लेकिन यह सरकार अब नहीं टिक पाएगी ज्यादा दिन’, राजस्थान विधानसभा में मंत्रिमंडल विस्तार एवं राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद के तौर पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन कांग्रेस विधायकों से कर रहे हैं वन टू वन संवाद ताकि क्षेत्रीय मंत्रियों के कामकाज का ले सके फीडबैक
RELATED ARTICLES