कोटा में आक्रोश रैली करने पहुंचे पूनियां का स्वागत, बोले- सरकार ने बेरोजगारों, किसानों के साथ की वादाखिलाफी: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां हाड़ौती में कर रहे आक्रोश रैली, कल बूंदी और आज कोटा में करेंगे आक्रोश रैली, प्रेसवार्ता में कांग्रेस सरकार के तीन साल होने पर जमकर बरसे पूनियां- तीन साल पहले 2018 में कांग्रेस की 99 सीटें आई थीं, राजभवन में 2-2 मुख्यमंत्री के नारे लगे, ये सरकार 42 दिन तक तो बाड़ेबंदी में रही, देश में सर्वाधिक बेरोजगारी दर राजस्थान में, राजस्थान के बेरोजगारों का आंदोलन देशभर में चर्चा का विषय बना, 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी की जरुरत, RPSC बन चुका है रिश्तेदार भर्ती पब्लिक कमीशन, कांग्रेस सरकार ने की बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी, सर्वाधिक अपराधग्रस्त राज्यों में शुमार हुआ प्रदेश, बूंदी में अवैध खनन बन चुका है नासूर, आज भी किसान कर रहे हैं कर्जामाफी का इंतजार, राहुल गांधी की रैली भी रही ढाक के तीन पात’, पूनियां ने बताया कि अमित शाह के बाद अब प्रदेश के दौरे पर आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मंडल अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किए जाने की है योजना

कोटा में आक्रोश रैली करने पहुंचे पूनियां का स्वागत
कोटा में आक्रोश रैली करने पहुंचे पूनियां का स्वागत
Google search engine