टोपी पहनकर किसी भी कार्यालय में जाओ, रिश्वत मांगने वाले अफसर का निकल जाएगा मूत्र- सुशील गुप्ता: दिल्ली के बाद पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद, पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में शुरू किया सदस्यता अभियान, इसी बीच हरियाणा चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने साधा खट्टर सरकार पर निशाना, साथ ही रिश्वतखोरों को लेकर कही बड़ी बात, शनिवार को चरखी दादरी पहुंचे गुप्ता ने कहा- ‘भाजपा सिर्फ करती है धर्म की राजनीति, अब इस देश में है परिवर्तन की लहर, अब तक की सरकारों ने 75 साल तक लूटा है देश को, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास बचे हैं महज दो साल, भाजपा ने पुरे हरियाणा का कर दिया है भाईचारा ख़राब, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लोगों को जाट और नॉन जाट में बांट दिया,’ वहीं रिश्वत का जिक्र करते हुए बोले गुप्ता- ‘आम आदमी पार्टी एक ऐसा हरियाणा बनाना चाहती है जिसमें हो सबका सम्मान, मैं एक बात कहता हूं, जो अफसर रिश्वत मांगे, टोपी पहन कर चले जाओ, खड़े- खड़े निकल जाएगा उनका मूत्र, कोई भी नहीं मांगेगा पैसे, इस टोपी की ताकत है कि उसको पता है कि ईमानदार व्यक्ति ही पहन सकता है यह टोपी’

रिश्वत मांगने वाले अफसर का निकल जाएगा मूत्र
रिश्वत मांगने वाले अफसर का निकल जाएगा मूत्र
Google search engine