हम गांधी को मानने वाले सत्यवादी और भाजपा गोडसे को मानने वाली सत्ताग्रही पार्टी- अजय माकन: राजस्थान कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बाड़ा पदमपुरा में हो रहा आयोजित, आज इस शिविर में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने भी लिया भाग, मीडिया से बातचीत में माकन ने कहा- ‘हम गांधी को मानने वाले सत्यवादी और भाजपा गोडसे को मानने वाली सत्ताग्रही पार्टी,गांधी और गोडसे की विचारधार नहीं हो सकती है एक, राहुल गांधी ने जयपुर से ही उठाई थी यह बात, जिसे लेकर पूरे देश में हो रही है चर्चा, मैं एनएसयूआई की दौर से कांग्रेस का रहा हूं कार्यकर्ता, ऐसा संभव नहीं है कि जो कांग्रेस विचारधारा से जुड़ा हुआ हो कभी कांग्रेस से दूर जाने की नहीं सोच सकता, यह जरूरी नहीं है कि हर किसी को मिले पद, लेकिन पद से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि पार्टी और उसकी विचारधारा रहे जिंदा’, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस के पदाधिकारियों, निवर्तमान और वर्तमान जिला अध्यक्षों, पूर्व प्रत्याशी अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के लिए चल रहा है प्रशिक्षण

हम गांधी को मानने वाले सत्यवादी और भाजपा गोडसे को मानने वाली सत्ताग्रही पार्टी- माकन
हम गांधी को मानने वाले सत्यवादी और भाजपा गोडसे को मानने वाली सत्ताग्रही पार्टी- माकन

Leave a Reply