विवादास्पद धर्म संसद को लेकर SC के 76 वकीलों ने CJI से की अपील, भड़काऊ भाषणों पर चिंता जताई: उत्तराखंड के हरिद्वार और दिल्ली में धर्म संसद के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषण पर बढ़ता विवाद, सुप्रीम कोर्ट के 76 वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना को चिट्ठी लिखकर की इस मसले पर स्वत: संज्ञान लेने की अपील, हरिद्वार में 3 दिन चली धर्म संसद 20 दिसंबर को हुई है खत्म, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीटर पर शेयर की है चिट्ठी, जिसमें कहा गया है कि भाषणों में खुलेआम एक पूरे समुदाय की हत्या के लिए किया गया है आह्वान,धार्मिक नेताओं द्वारा नरसंहार के आह्वान को बताया गंभीर खतरा, चिट्ठी में कहा गया- ‘धर्म संसद में न केवल नफरती भाषण दिए गए बल्कि एक समुदाय के खिलाफ खुलकर नरसंहार का किया गया आह्वान, इस तरह के बयान भारत की एकता और अखंडता के लिए तो खतरा हैं ही साथ ही मुस्लिमों की जिंदगी को है खतरे में भी डालने वाले, चिट्ठी लिखने वाले वकीलों में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, दुष्यंत दवे, प्रशांत भूषण, वृंदा ग्रोवर के नाम भी हैं शामिल

धर्म संसद पर CJI को चिट्ठी
धर्म संसद पर CJI को चिट्ठी

Leave a Reply