राजस्थान में पार्टी विद डिफरेंस का दावा करने वाली भाजपा की गुटबाजी खुलकर आई सामने: बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम से नदारद हुए आधा दर्जन विधायक और विधायक प्रत्याशी, पार्टी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद इन नेताओं ने बनाई कार्यक्रम से दूरी, आज इन नेताओं को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ देना था ज्ञापन, नरपत सिंह राजवी, अशोक लाहोटी, मोहन लाल गुप्ता, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित अन्य नेताओं ने बनाई इस कार्यक्रम दूरी, इन सभी विधायकों में एक बात है कॉमन, सभी माने जाते हैं कट्टर वसुंधरा राजे समर्थक, ना ही व्यक्तिगत और ना ही सोशल मीडिया पर इन नेताओं ने किया ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम का समर्थन, वहीं सांसद और प्रदेश मंत्री दीया कुमारी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र में सौंपा ज्ञापन, क्षेत्र में दीया की सक्रियता की दिनभर रही चर्चा

Img 20200831 Wa0169
Img 20200831 Wa0169
Google search engine