वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर हमला, सरकार भले AC में बैठकर करती रहे महिला सुरक्षा के वादे, लेकिन…: प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर हुई गहलोत सरकार पर हमलावर, वसुंधरा राजे का ट्वीट -‘कांग्रेस सरकार भले ही बंद AC के कमरों में बैठकर राजस्थान में महिला सुरक्षा के कर रही है वादे, लेकिन यहां तो रुक ही नहीं रहें दुष्कर्म की वारदातें, अलवर जिले में हुई एक बार फिर दलित नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना है निंदनीय, दोषियों पर की जाए सख्त कार्रवाई’, मैडम पहले भी कानून व्यवस्था को लेकर घेर चुकी है गहलोत सरकार को, अलवर गैंगरेप मामले को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर हैं मैडम राजे

img 20210808 224306
img 20210808 224306

Leave a Reply