उत्तर प्रदेश: छोटा गठबंधन-बड़ा फायदा, यूपी में BJP का फॉर्मूला अपना रहीं विपक्षी पार्टियां, सपा-बसपा और कांग्रेस आपस में हाथ मिलाने के बजाय ले रही छोटे दलों का समर्थन, इसी रणनीति के तहत पिछले चुनावी में यूपी की सियासी जंग फतह की थी बीजेपी ने, अब अन्य पार्टियां भी इस रणनीति पर कर रही काम, हाल में सपा ने मिलाया जनवादी पार्टी, महान दल और राष्ट्रीय लोकदल से हाथ, अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के लगातार संपर्क में भी हैं अखिलेश यादव, वहीं कांग्रेस ग्राम स्तर पर कर रही संगठन को मजबूत, ग्रामीण इलाकों के छोटे दलों को लिया जा रहा समर्थन में
RELATED ARTICLES