रोड़ एक्सीडेंट में बाल-बाल बचा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बेटा, दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर: पिता के एक बार फिर सूबे के उपमुख्यमंत्री बनने पर पीताम्बरा माता के दर्शन को जा रहे केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का हुआ एक्सीडेंट, लखनऊ से अपनी फॉर्च्यूनर कार से रवाना हुए योगेश मौर्य की गाड़ी को मारी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, गाड़ी में सवार डिप्टी सीएम से बेटे सहित चार लोगों को आईं कुछ चोटें, लेकिन बाल-बाल बचे योगेश मौर्य, झांसी-कानपुर हाईवे 27 पर हुआ यह हादसा, केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य अपने कुछ साथियों के साथ पीताबंरा माता के दर्शन करने दतिया और फिर सतना के लिए हुए थे रवाना, इस दौरान कार को चला रहा था उनका ड्राइवर, इस बीच कालपी के अमलताश तिराह के पास ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी कार को मारी जोर से टक्कर, हादसे में जहां फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह से हो गई क्षतिग्रस्त तो वहीं दो हिस्सों में बंट गया ट्रैक्टर भी