Politalks.News/UttarPradesh. यूपी चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत और मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद भी विपक्ष सत्ताधारी पार्टी पर लगातार सवाल उठा रहा है. शुक्रवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. योगी आदित्यनाथ के साथ दो डिप्टी सीएम सहित 52 नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. वहीं बीजेपी की जीत को लेकर प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अब भी सवाल उठा रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने कहा कि, ‘भाजपा को जनता ने विकास के नाम पर नहीं बल्कि धर्म के नाम पर वोट दिया है.’ इसके साथ ही आजमी ने बहुचर्चित फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स को भी झूठ का पुलिंदा बताया है.
शनिवार को आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि, ‘हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को 49 सीटें मिली थी लेकिन इस बार हमारी सीटें बढ़ी हैं और हमें 111 सीटों पर सफलता मिली है तो वहीं हमारे साथ गठबंधन में शामिल पार्टयों को भी 14 सीटों पर जीत हासिल हुई है.’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए आजमी ने आगे कहा कि, ‘एक तरफ पूरी सरकार थी, आईएएस अधिकारी व चुनाव आयोग था और एक तरफ हम लोग. इस बार के विधानसभा चुनाव में जमकर बेईमानी हुई है. जिस तरह से भाजपा के लोगों को लोगों ने विरोध करते हुए घरों से भगाया था उसके बाद उनका जीतना कई सवाल खड़े करता है. कोरोना संक्रमण के समय लाशों को गंगा में फेंका गया था. ऐसे में लगता है कि कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है.’
यह भी पढ़े: भाजपा का जारी- ‘ज़श्न भरा शपथ’ जनता को हर रोज़ महंगाई की चपत?- कांग्रेस का केंद्र पर निशाना
EVM पर सवाल उठाते हुए सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि, ‘चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को ईवीएम की जांच के लिए एक कमीशन बनाना चाहिए. जिसमें अच्छे रिकार्ड वाले अधिकारियों को तैनात किया जाना चाहिए, जो इस बात की जांच करें कि क्या वोटिंग मशीन बदली जा सकती है. इसमें एनजीओ व रिटायर्ड ईमानदार अधिकारियों को तैनात किया जाना चाहिए, जिससे सच्चाई बाहर आ सके.’
वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सांसद पद से इस्तीफा दिए जाने को लेकर जब आजमी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘अखिलेश यादव का आजमगढ़ से बहुत लगाव है जिले में जो भी विकास हुआ है सब समाजवादी पार्टी की देन है और यही कारण है कि जिले की सभी 10 सीटों पर सपा चुनाव जीती है. इससे जयदेव कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है अखिलेश यादव ये पहले ही कह चुके हैं कि करहल से विधायक होने के बावजूद भी वे आजमगढ़ की जनता के लिए काम करेंगे.’
यह भी पढ़े: शिवपाल के अरमानों पर पानी फेर अखिलेश बने नेता विपक्ष, विधायक दल की बैठक से भी चाचा को रखा दूर
कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर जब सपा नेता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘द कश्मीर फाइल्स’ पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है. आप अगर ‘द कश्मीर फाइल्स’ दिखाना चाहते हो तो फिर गुजरात फाइल्स भी दिखा दो. आरटीआई का जवाब आया है कि 30 वर्षों में कश्मीर में 1724 लोग मारे गए और मरने वालों में 89 पंडित हैं जो लगभग पांच प्रतिशत है. कश्मीर का मुसलमान वहां के आतंकवादियों से लड़ रहा है. कश्मीर से भागने वालों में 12 हजार मुसलमान है, जबकि दो लाख से अधिक पंडित हैं. यह सब सरकार की जानी- समझी साजिश है.’ सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि, ‘भाजपा का मकसद मुसलमानों के साथ हिंदुओं में ऐसी नफरत भर दो कि उस नफरत का फायदा लेकर हम भारत वर्ष में राज करते रहें और इस देश को बर्बादी के कगार पर ले जाएं.’