राजस्थान घुमंतू बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत के घूस लेते गिरफ्तार होने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया तीखा कटाक्ष, शेखावत ने ट्वीट कहा- कांग्रेस नीचे से ऊपर तक है भ्रष्ट पार्टी, हाईकमान को जब तक काला पैसा मिलता रहेगा, गहलोत जी की तूती प्रदेश कांग्रेस में बोलती रहेगी, गोपाल केसावत की कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ फोटो साझा कर ट्वीट करते हुए कहा- तस्वीर में राहुल गांधी उस गोपाल केसावत से हाथ मिला रहे हैं, जिसे आरएएस भर्ती परीक्षा पास कराने की एवज में 18.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गया है गिरफ्तार, गोपाल केसावत राज्य विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतू कल्याण बोर्ड का है पूर्व चेयरमैन, जिसे राज्य मंत्री का था दर्जा प्राप्त, कांग्रेस नीचे से ऊपर तक है भ्रष्ट पार्टी, राजस्थान सरकार राहुल गांधी ऐशो-आराम के लिए जमकर कर रही है भ्रष्टाचार, हाईकमान को जब तक काला पैसा मिलता रहेगा, गहलोत जी की तूती प्रदेश कांग्रेस में बोलती रहेगी