‘सभी को नहीं मिल सकते सब पद’, सीएम गहलोत ने फिर दोहराई धैर्य रखने की बात

ashok gehlot
ashok gehlot

पीसीसी पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की बैठक में बोले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- यह पहला मौका है, जब सरकार के खिलाफ नहीं है बिल्कुल एंटी इनकंबेंसी, राजस्थान में अब कांग्रेस का बनता जा रहा है माहौल, लोग मानने लगे हैं कि कांग्रेस की सरकार आ सकती है वापस, आप लोगों को अब मिल गई है जिम्मेदारी, कई बार लोग कहते रहते है काम दो-काम दो, लेकिन जब काम मिल जाता है तो काम करने वाले रह जाते है बहुत कम, काम करना हो तो किया जा सकता है केवल पीसीसी मेंबर के रूप में भी, आप लोगों को रखना चाहिए धैर्य, सोनिया गांधी भी कहती रही है धैर्य रखने की बात, सभी व्यक्तियों को नहीं मिल सकते सब पद, सबको तो नहीं बनाया जा सकता विधायक

Leave a Reply