राहुल गांधी के राजस्थान दौरे और संसद में दिए गए भाषण पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार

gajendra singh on rahul gandhi
gajendra singh on rahul gandhi

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे और आज उनके द्वारा संसद में दिए गए भाषण पर केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का जोरदार पलटवार, मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर कहा- राहुल गांधी कैसे कहें आपको कि पधारो हमारे देश, आपको मणिपुर दिखता है, राजस्थान नहीं? मणिपुर में आपको भारत माता की हत्या दिखाई देती है और राजस्थान में क्या मुख्यमंत्री गहलोत महिला सशक्तिकरण की मिसाल कर रहे हैं पेश? आप महिलाओं को किस नज़र से देखते हैं, आज संसद में आपने अपने वो संस्कार दिखा दिए, राजस्थान आपकी बकवास नहीं सहेगा, इसलिए राहुल गांधी वापस जाओ

Google search engine

Leave a Reply