राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, बहुजन समाज पार्टी ने करौली और झुंझनू के खेतड़ी से अपने प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, पार्टी ने करौली से रविंद्र मीणा और खेतड़ी से मनोज घुमरिया को दिया टिकट, बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान से प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने करौली से रविंद्र मीणा और खेतड़ी से मनोज घुमरिया को प्रत्याशी किया घोषित, बसपा ने इससे पहले गत माह 27 जुलाई को तीन उम्मीदवारों की घोषणा की थी, धौलपुर शहर से रितेश शर्मा, भरतपुर के नगर से खुर्शीद अहमद, भरतपुर के नदबई से खेमकरण तौली को दिया गया था विधानसभा चुनाव का टिकट, याद दिला दें राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा के 6 प्रत्याशी आए थे जीतकर, हालांकि बाद में सभी छह विधायक हो गए थे कांग्रेस में शामिल