राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा करारा तंज, मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत के श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी अपनी कुटिल राजनीति से कम से कम हमारे भगवानों को रखें दूर, इतिहास साक्षी है सनातन संस्कृति और हिंदू एकता को विभाजित करने के लिए पहले अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई, ठीक वैसा ही आज़ादी के बाद सत्ता में बने रहने के लिए करती आई है कांग्रेस, मज़हब के आधार पर, जातियों के आधार पर, अगड़े – पिछड़े में बाँटने के बाद अब कृष्ण भगवान को तो मत बाँटिये जातियों में