मदरसा पैराटीचर्स पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण, लाठी के दम पर आंदोलन कुचलना चाहती है गहलोत सरकार- राठौड़: जयपुर में मदरसा पैरा टीचर्स की पुलिस से झड़प, दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर धरना देने जा रहे थे आंदोलित पैरा टीचर्स, पुलिस ने रोका तो हुई झड़प, परमानेंट करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मदरसा पैरा टीचर्स, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने की पुलिस की बर्बर कार्रवाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, राठौड़ का बयान- ‘राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर ढ़ाई महीने से ज्यादा समय से नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत मदरसा पैराटीचर्स पर लाठीचार्ज की घटना है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय, तानाशाह गहलोत सरकार लाठी के दम पर कुचलना चाहती है आंदोलन को, कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र के पृष्ठ संख्या 15 (3) में संविदा कर्मियों, NRHM एवं NUHM कर्मियों, पैरा टीचर्स, उर्दू पैरा टीचर्स, लोक जुम्बिश कर्मियों, आंगनबाड़ी कर्मियों, शिक्षा कर्मियों, विद्यार्थी मित्रों,पंचायत सहायकों सहित अन्य विभागों के कर्मियों के नियमितिकरण का किया था वादा, राजस्थान में जंगलराज के पूरे हो गए हैं 3 साल पूरे, लेकिन कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर दिख रहा है साफ, चुनाव के पहले कर्मचारियों को भ्रमित कर सत्ता हासिल करने वाली अशोक गहलोत सरकार सभी वादों से ले रही है यू-टर्न, जिसमें नियमितिकरण का वादा है प्रमुख’