उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को झटका! एसपी छोड़ 6 पार्षदों ने थामा कांग्रेस का हाथ: समाजवादी पार्टी के छह पार्षदों ने कांग्रेस का थाम लिया है दामन, इन पार्षदों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में कांग्रेस की जॉइन, एसपी छोड़ने वालों में कानपुर नगर निगम हाउस में समाजवादी पार्टी के पार्षदों के नेता सुहैल अहमद, शिब्बू अंसारी, शशि, राकेश साहू, आबिद अली और महेंद्र प्रताप सिंह हैं शामिल, ये सभी पार्षद सीसामऊ विधानसभा सीट से रखते हैं ताल्लुक, आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रही सपा के लिए पार्षदों का पार्टी छोड़ना है एक बड़ा झटका, हाल फिलहाल के दिनों में यह पहला दल बदल है जब सपा से नेता कांग्रेस में हुए हैं शामिल