स्कुल व्याख्याता में 689 पद बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने चलाया ट्वीटर अभियान, डोटासरा पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने स्कूल व्याख्यता में 689 पद बढ़ाने को लेकर चलाया ट्वीटर अभियान, साथ ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाए वादाखिलाफ़ी के आरोप, दरअसल शिक्षा मंत्री रहते हुए डोटासरा ने स्कूल व्याख्यता के 689 पद बढ़ाने का बेरोजगारों से किया था वादा, लेकिन अब तक नहीं ही है उनकी मांग पूरी, अब सभी बेरोजगार युवाओं ने पद बढ़ाने को लेकर चला रखा है ट्वीटर पर अभियान, सभी बेरोजगार सोशल मीडिया के जरिए सरकार से कर रहे हैं पद बढ़ाने की मांग, सुबह 10 बजे से युवाओं द्वारा चलाया गया हेस्टेग #Add_689_Seat_Sch_Lec2018 कर रहा है ट्वीटर पर ट्रेंड

img 20220123 175118
img 20220123 175118
Google search engine