किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला चुनाव? राजस्थान में CM बदले जाने को लेकर धारीवाल का बड़ा बयान: गहलोत सरकार के वयोवृद्ध नेता और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल दिल्ली में, मीडिया से बातचीत में दिया बड़ा बयान, प्रदेश में मुख्यमंत्री को बदले जाने की खबरों को बताया अफवाह, कहा- ‘मीडिया में खबरें छपवाते रहते हैं ताकि बने रह सकें जिंदा, जनता के साथ हाईकमान और सारे एमएलए यही चाहते हैं कि अशोक गहलोत बने रहें मुख्यमंत्री,’ पंजाब जैसे हश्र के सवाल पर मुस्कुराते हुए बोले धारीवाल- यहां कहां पंजाब जैसे हालात, यह 100 फीसदी सत्य है कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा 2023 का विधानसभा चुनाव,’ अब शांति धारीवाल के बयान के निकाले जा रहे सियासी मायने, सियासत के जानकार बोले- बिना आग के नहीं होती धुंआ, कुछ न कुछ तो चल रहा है दिल्ली में, हाल ही में बिना पूछे ही सीएम गहलोत ने बता दिया था बहुत कुछ

किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला चुनाव?
किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा अगला चुनाव?

Leave a Reply