यूके ने चुना एक अल्पसंख्यक पीएम लेकिन हम आज भी NRC और सीएए जैसे कानूनों में हैं बंधे- महबूबा: भारतवंशी ऋषि सुनक बनें ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, कंजरवेटिव पार्टी ने उन्हें चुना अपना नेता, सुनक ब्रिटेन के इतिहास में पहले अश्वेत व्यक्ति हैं जो देश के सर्वोच्च पद पर हुए हैं आसीन, लेकिन सुनक के पीएम चुने जाने पर भारत में सियासी बयानबाजी का दौर हुआ शुरू, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने दिया बड़ा बयान, मुफ़्ती ने ट्वीट कर लिखा- यह याद रखना हमारे लिए अच्छा होगा कि यूके ने एक जातीय अल्पसंख्यक सदस्य को अपने पीएम के रूप में कर लिया है स्वीकार, फिर भी हम एनआरसी और सीएए जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से हैं बंधे,’ भारत पर 200 साल तक राज करने वाली अंग्रेजी हुकूमत पर भारतवंशी ने दिवाली के दिन गाड़ा झंडा, उनकी ताजपोशी को लेकर दुनियाभर के नेताओं ने दी बधाई, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुनक को दी बधाई और आशा व्यक्त की कि भारत और ब्रिटेन के संबंध होंगे और प्रगाढ़’
RELATED ARTICLES