व्यापारियों को करवाना चाहिए राइफल का लाइसेंस ताकि गुंडे माफिया भागे दूर- कैबिनेट मंत्री नंदी का बड़ा बयान: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी पहुंची चरम पर, अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दिया बड़ा बयान, प्रदेश के व्यापारियों को दी अनूठी सलाह, कहा- ‘व्यापारियों को कोई लूट ना पाए इसलिए जरूरी है करवाना राइफल का लाइसेंस, इससे गुंंडे और माफिया भागने लगेंगे उनसे दूर, हालांकि योगी राज में पहले ही गुंडे और माफिया भाग चुके हैं कोसो दूर,’ वहीं बसपा और सपा पर निशाना साधते हुए बोले केंद्रीय मंत्री- ‘जिन्ना, ओसमा बिन लादेन को महापुरुष बताने वाले चाहते हैं जनता से वोट लेना लेकिन जनता नहीं है मूर्ख, बहन जी तो करती है बीडीसी चुनाव के लिए भी 20 हजार रुपयों की मांग