कल CBI आ रही है हमारा बैंक लॉकर देखने, उनका मैं करता हूँ स्वागत, देंगे जांच में सहयोग- सिसोदिया: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर घमासान जारी, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया सोमवार को बड़ा दावा, मंगलवार को सीबीआई आ रही है उनका बैंक लॉकर देखने, मनीष सिसोदिया ने CBI का स्वागत करते हुए किया ट्वीट, लिखा- ‘कल सीबीआी हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है, 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में नहीं मिला था कुछ, लॉकर में भी नहीं मिलेगा कुछ, सीबीआई का है स्वागत, जांच में मेरा और मेरे परिवार का रहेगा पूरा सहयोग’, गौरतलब है कि दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर बीती 19 अगस्त को सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर की थी छापेमारी, करीब 14 घंटों तक चली इस छापेमारी में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया का फोन और कंप्यूटर किया था जब्त और सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर
RELATED ARTICLES