उत्तरप्रदेश में रावणराज रोकने के लिए मोदी ने हमें राम की तरह लगाया गले- पार्टी की जीत पर बोले संजय निषाद: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हासिल की प्रचंड जीत तो वहीं उसके सहयोगी दलों ने भी किया अच्छा प्रदर्शन, बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने शनिवार को भाजपा नेतृत्व और पीएम मोदी, सीएम योगी को सहयोग और प्यार के लिए दिया धन्यवाद, कहा- ‘जिस तरह भगवान राम ने निषादराज को लगाया था गले ठीक उसी तरह पीएम मोदी, सीएम योगी और भाजपा नेताओं ने हमें दिया है प्यार और सम्मान, 5 साल में हमारी पार्टी हो गई 1 से 11, रावणराज रोकने को मोदी ने हमें राम की तरह लगाया गले, पीएम मोदी और सीएम योगी ने हमें रामराज्य की स्थापना के लिए और जो पिछली सरकारों ने रावणराज्य का इस्तेमाल करके जनता को दुख दे रही थी उसे रोकने के लिए जिस तरह हमें प्यार दिया उसके लिए देता हूं धन्यवाद, जिस तरह भाजपा नेताओं ने अपने प्रत्याशियों को जितवाने के लिए तन-मन-धन से काम किया ठीक उसी तरह निषाद पार्टी के प्रत्याशियों के लिए भी किया था प्रचार और सहयोग’
RELATED ARTICLES