तेल की कीमतों में कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई राज्यों से की अपील, घटाया जाए वैट: देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के नए मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई चिंता, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में लिया स्थति का जायजा, तो वहीं देश भर में बढ़ती कीमतों को लेकर राज्यों से की अपील, कहा- ‘जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन हुई है प्रभावित, अब ऐसे माहौल में केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को और बढ़ाना हो गया है अनिवार्य, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में की थी कमी लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को नहीं दिया इसका लाभ, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना, मेरी प्रार्थना है कि अब वैट कम करके आप नागरिकों को पहुंचाएं इसका लाभ, मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, सिर्फ चर्चा कर रहा हूं’

पीएम मोदी की राज्यों से अपील
पीएम मोदी की राज्यों से अपील
Google search engine

Leave a Reply