उत्तराखंड में एक बार फिर ग्लेशियर टूटने की सूचना पर तीरथ सरकार और सेना हुई अलर्ट: उत्तराखंड के भारत तिब्बत सीमा से सटे सीमांत क्षेत्र मलारी सुमना में ग्लेशियर टूटने की है खबर, बताया जा रहा है कि सुमना इलाके में टूटा है ग्लेशियर, इस सीमा क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन व इसके आसपास आइटीबीपी की पोस्ट रहती है तैनात, मोबाइल व टेलीफोन नेटवर्क कटने के कारण नहीं हो पा रहा है सीमांत क्षेत्र में संपर्क, ग्लेशियर टूटने के कारण किस प्रकार का क्षेत्र में नुकसान हुआ होगा इसका अभी तक पता नहीं लग पा रहा कोई अनुमान, संपर्क करने पर पता चला है कि बीआरओ के कमांडर व अन्य अधिकारी सीमावर्ती इलाके के लिए कर चुके हैं प्रस्थान, वहीं खबर मिलते ही आईटीबीपी के जवान हो गए हैं सतर्क और निचले इलाकों पर रखी जा रही है नजर, वहीं चमोली पुलिस के अनुसार ग्लेशियर टूटने की सूचना अभी सोशल मीडिया पर ही हो रही है वायरल, बीती सात फरवरी को सुबह चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर के टूटने से आ गई थी बाढ़, इस प्राकृति आपदा में कई लोगों की हो गई थी मौत, के दिनों तक चलाना पड़ा था राहत और बचाव कार्य, बाढ़ के कारण ऋषिगंगा जलविद्युत प्रोजेक्ट पूरी तरह हो गया था बर्बाद, जबकि तपोवन विष्णुगाड परियोजना को भी पहुंची थी भारी क्षति