उत्तर प्रदेश में महामारी का जबरदस्त कहर, एक ही दिन में दो भाजपा विधायकों को लील गया कोरोना: उत्तरप्रदेश में शुक्रवार का दिन जबरदस्त कोहराम वाला रहा, जहां एक तरफ रिकार्ड तोड़ संक्रमित मिलने के साथ सबसे ज्यादा मौतें हुईं, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के दो विधायकों को भी लील गया कोरोना, सुबह औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की हुई मौत, तो देर शाम राजधानी लखनऊ में पश्चिम क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव का कोरोना से हुआ निधन, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव संक्रमण की चपेट में आने के बाद से थे अस्पताल में भर्ती, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विधायक के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि की अर्पित, इससे पहले शुक्रवार सुबह औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर (56) का भी मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में हो गया था निधन